हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पार्टी संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कुमाऊं मंडल के 8 संगठनात्मक जिलों में जिला प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। सोमवार को जारी सूची के मुताबिक खिलेन्द्र चौधरी को नैनीताल जिले का प्रभारी व श्रीपाल राणा को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा का जिला प्रभारी व दीपिका बोरा को सह-प्रभारी बनाया गया है। पिथौरागढ़ जिले के लिए गोविन्द पिल्खवाल को प्रभारी व निर्मल मेहरा को सह-प्रभारी बनाया गया है। बागेश्वर में कुन्दन लटवाल को प्रभारी व बसंत जोशी सह-प्रभारी बनाए गए हैं। रानीखेत के लिए हल्द्वानी निवासी प्रदीप जनौटी को प्रभारी व गौरव पाण्डे को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। चम्पावत के लिए ग...