कटिहार, फरवरी 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार एवं आसपास के इलाके में लगातार एक पखवाड़े से सुबह शाम घने कोहरे के बीच लगातार जारी पछुआ हवा के कारण मौसम में बदलाव का क्रम आ रहा था । सोमवार की अहले सुबह मौसम ने करवट बदली और सुबह ही खिली हुई धूप तथा उसकी उष्णता ने बसंत पंचमी का एहसास कराया। इससे पूर्व धूप निकलती थी लेकिन उसमें उष्णता का अभाव रहता था। चटख धूप के कारण दिन के तापमान में वृद्धि का एहसास हुआ। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को आसमान में हल्का से माध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि रात के तापमान में मामूली कमी के आसार हैं। इस दौरान पछुआ हवा की गति की तीव्रता में भी कमी आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि चटख धूप खिलने से गलन वाली ठंड से राहत मिली , जिससे स...