भदोही, जनवरी 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में खिली धूप कड़ाके की ठंड से खूब राहत पहुंचा रही है। हालांकि शाम ढलते ही गलन में अचानक वृद्धि हो जा रही है। दोपहर में तीखी धूप से तापमान 23.2 डिग्री चढ़ा तो रात्रि में सर्द हवा चलने से न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में चटख धूप से गलन कम हो जा रहा है लेकिन शाम ढलते ही ठंड में इजाफा हो जा रहा है। मौसम बदलाव में थोड़ी सी लापरवाही बीमार कर सकती है। सर्द हवा से सांस व गठिया मरीजों को खास एहतियात बरतने की जरुरत है। खानपान और पहनावे में एहतियात बरत हम शीत की चपेट में आने से बढ़ सकते हैं। शीत से बचाव को लोग सुबह-शाम अलाव व रुम हीटर का खूब सहारा ले रहे हैं। जिले में गुरुवार की सुबह कोहरा तो कम रहा लेकिन शाम ढलते ही गलन अचानक बढ़ गया। दिन व रात के मौसम में काफी अंतर दिख रहा है। हर वक...