मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। दस दिनों के बाद पश्चिम दिशा से चली गर्म हवा के थपेड़ों के साथ ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को दिन भर बेहाल किए रखा और फिर दोपहर बाद चमकती हुई धूप के बीच आसमानी गर्जना के साथ बारिश के छींटें पड़ने शुरू हो गए। शनिवार को अचानक हुई मौसमी उठापठक के बाद भी गर्मी के तेवर जस के तस बने रहने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जाहिर की गई है। मुरादाबाद समेत यूपी के कई जिलों में अप्रैल के महीने में तपिश भरी गर्मी का कहर बरपा था, लेकिन मई की शुरुआत से मौसम के बदले रुख ने लोगों को राहत का एहसास कराया था। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पूर्व दिशा की नम हवा चलने के साथ ही तापमान औसत से कुछ नीचे रहने से हीट वेव थम गई थी। पिछले रविवार को मुरादाबाद में काफी अच्छी बारिश हुई थी कुछ जगहों पर ओले भी पड़े थे। तब से लगातार नम चल रहे ...