गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बॉक्सिंग के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी ऋषि बाबू और कोच रामप्रवेश तिवारी ने बुधवार को डीसी दिनेश कुमार यादव से मिलकर खिलाड़ी/ प्रशिक्षक सम्मान राशि में हो रहे विलंब को लेकर जानकारी दी। उसपर डीसी ने जिला खेल पदाधिकारी को उक्त संबंध में पहल करने का निर्देश दिया। उक्त संबंध में कोच रामप्रवेश ने बताया कि राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी ऋषि बाबू व प्रशिक्षक का खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ी प्रशिक्षक सम्मान राशि के लिए आवेदन भर कर जमा किया था। साथ ही मो. आमिर रियाज का भी आवेदन जमा हुआ था। मो. आमिर रियाज को सम्मान राशि मिले चार महीने हो गए लेकिन बॉक्सिंग के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी को अब तक सम्मान राशि नहीं मिलने से बॉक्सिंग खिलाड़ी काफी उदास व निराश हैं। डीसी से मिलने के बाद खिलाड़ी और प्रशिक्षक को उम्मीद है कि...