अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय खेल और सांस्कृतिक उत्सव के रंगों में सराबोर रहा। विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिकोत्सव अथर्वा 2025 और स्पोर्ट्स कोलोसियम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, जोश और रचनात्मकता से माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी जीएस मोदी, प्रति कुलाधिपति प्रो. पन्नालाल रमैया, कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। खेल अधिकारी डा. भारतेंदु चौहान ने बताया कि खेल प्रतियोगिता बैडमिंटन में बालक में प्रणय जैन प्रथम, बालिका में सपना भारद्वाज प्रथम, बालक डबल्स में मौ. शहजाद व मो. आदिल प्रथम। बालिका डबल्स में श्...