लोहरदगा, फरवरी 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। जनवरी-फरवरी माह में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में जीतकर लौटे कराटे खिलाड़ियों ने गुरुवार को लोहरदगा उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की। इस दौरान उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों और कोच को डीसी और डीडीसी द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। लोहरदगा जिला की कराटे टीम अपनी जीती हुई ट्रॉफी के साथ मौजूद रही। खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अनुभव साझा किए। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर हर संभव सहायता खिलाड़ियों को दी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क कोचिंग कराटे, कुश्ती, क्रिकेट आदि खेलों के लिए दी रही है। खेल के मैदान पोटो हो खेल विकास योजना के तहत बनाये जा रहे हैं। वहां चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था दी ...