साहिबगंज, नवम्बर 16 -- साहिबगंज। 3.92 करोड़ की लागत से शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण होगा। इससे भविष्य में यहां राज्य स्तरीय खेल का आयोजन संभव हो पाएगा। विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमा कांत ने बताया कि स्टेडियम का विस्तारीकरण का 3.92 करोड़ से होना है। यह काम गुलाबी कंस्ट्रक्शन को मिली है। एक साल की अवधि में यह कार्य पूरा होगा। विस्तारीकरण कार्य में खेल दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी व शेड का निर्माण आदि होना है। विस्तारीकरण में स्टेडियम के दक्षिण दिशा की ओर 50 मी और दक्षिण की ओर 50 मी का एरिया बढ़ेगा। स्टेडियम की लंबाई पहले से ही करीब 180 मीटर है। इसलिए उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगा। हालांकि स्टेडियम के विस्तारीकरण की योजना को 2016 में ही मंजूरी मिली थी। स्टेडियम के दक्षिण दिशा में पहाड़ को काटकर स्टेडियम को आगे बढ़ना था, लेकिन...