रुद्रपुर, फरवरी 3 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक साइकिलिंग वेलोड्रम में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रथम दिन पुरुष और महिला साइकिलिस्टों की एकल स्प्रिंट स्पर्धा और स्क्रैच रेस स्पर्धा हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्टेडियम पहुंचकर विजेताओं को मेडल दिए और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश का 8वां नया वेलोड्रम रुद्रपुर में बनाया गया है। इसमें आज राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वेलोड्रम बनने से यहां पर राष्ट्रीय खेल आयोजित होने से निश्चित ही क्षेत्र और प्रदेश के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। वेलोड्रम, स्टेडियम, बहुद...