हापुड़, नवम्बर 20 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान जरौठी में इंद्रप्रस्थ स्पोर्ट एकेडमी के तत्वावधान में खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाड़ियों को ट्रॉफी मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विपिन गुप्ता ने छात्र छात्राओं को ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा की भावना, टीमवर्क, अनुशासन और एकता को प्रेरणादायक बताया। पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि खेल हमें असफलता से सीखने, स्वयं को बेहतर बनाने और लक्ष्य की तरफ निरंतर बढ़ाने का संदेश देते हैं। दीपक बाबू ने कहा कि हर प्रतिभागी विजेता है। क्योंकि उसने हिम्मत और मेहनत का परिचय दियाा। पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुनीत शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। संस्था के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास करते हैं। खेल ...