चंदौली, सितम्बर 24 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास क्षेत्र के पलिया गांव के खेल मैदान पर गांव और आसपास के गांवों के युवा और खिलाड़ी रोजाना सुबह और शाम को अभ्यास करते हें। लेकिन वहां सुविधाएं नहीं होने से खिलाड़ियों को परेशानी होती है। मंगलवार की शाम को खेल मैदान पर पहुंचे समाजसेवी और सिविल बार एशोसिएशन चंदौली के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह रघुवंशी ने मंगलवार की शाम को खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद देने का आश्वशन दिया। वहीं प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने यहां फील्ड पर बिजलीं पानी के लिए पत्रक सौंपा। जल्द ही अपने निजी खर्च से बिजली पानी के लिए आश्वशन दिया। पलिया स्थित फील्ड पर क्षेत्र के दर्जनों खिलाड़ी अपना भाग्य को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिदिन यहां प्रैक्टिस करते है। यहां दर्जनों की संख्या में भोर और देर शाम को आने वाले खिलाड़ि...