बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलों की बारीकियों को समझाने और अभ्यास कराने के लिए खेल निदेशालय की ओर से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। स्टेडियम में जूडो, एथलेटिक्स ओर कबड्डी के खिलाड़ी प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देशन में अभ्यास कर सकेंगे। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में दो स्टेडियम टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम और यमुनापुरम स्टेडियम हैं। दोनों स्टेडियम में सुबह शाम खिलाड़ी अपने खेलों का अभ्यास करते हैं। खेल निदेशालय की ओर से अंशकालिक प्रशिक्षकों की तैनाती की जाती है, जिनके दिशा-निर्देशन में खिलाड़ी अपने खेलों को धार देते हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से नवीन सत्र के लिए अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा स्थानीय व ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्...