किशनगंज, फरवरी 22 -- किशनगंज। संवाददाता गांव में छुपे युवाओं में क्रिकेट की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर भव्य क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी अब ग्रामीण स्तर पर आयोजित क्रिकेट लीग में शामिल होंगे। शुक्रवार को किशगनंज शहर के रूईधासा मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीण रूलर लीग के कन्वेनर राजेश बैठा ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पहला फेज बिहार के सभी 38 जिलों में चलेगा। यह टूर्नामेंट बीसीए के तत्वावधान में होगा। कन्वेनर श्री बैठा ने कहा कि जिले में केडीसीए का दायित्व होगा की 15 दिनों के अंदर खिलाड़ियों का चयन करेंगे। जिला क्रिकेट संघ अपने जिले के क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी। जल्द ही मैच की तिथि व आयोजन स्थल निर्धारित की जाएगी। कन्वेनर श्री बैठा ने कहा कि म...