बरेली, जून 19 -- बेसिक स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 'खेलें भी और खिलें भी' अभियान लांच किया गया है। अभियान के तहत प्राइमरी स्कूलों में पांच हज़ार और जूनियर हाईस्कूलों में दस हजार रुपये से खेल सामग्री खरीदी जाएगी। सभी जूनियर हाईस्कूल और कस्तूरबा स्कूलों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन होगा। खेलों में रुचि रखने वाले 10-10 छात्रों को क्लब में नामित किया जाएगा। खिलाड़ियों की पौध तैयार करने के लिए बेसिक स्कूलों में 'खेलें भी और खिलें भी' अभियान शुरू किया गया है। इस विषय में अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों में गाइडलाइन जारी कर दी है। जिले के 1690 प्राथमिक स्कूल, 425 जूनियर हाईस्कूल और 368 कंपोजिट स्कूलों में खेलकूद सामग्री की खरीद के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। स्कूलों में पारंपरिक खेलों और समूह में खेले जाने वाले खेलों में खोखो, कबड्डी, फुटबॉ...