जहानाबाद, अगस्त 29 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद द्वारा खेल दिवस पर जिले के फुटबॉल टीमों के संचालकों , रेफरियों, कोच एवं अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बॉयज एवं गर्ल्स खिलाड़ियों तथा क्रिकेट खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन द्वारा समारोह के संचालन में सचिव मो तारिक, अर्जुन यादव, राम ईश्वर सिंह, शामिल हुए। समारोह में इक्कील फुटबॉल क्लब के श्रीकांत शर्मा, अमैन लक्ष्मीपुर फुटबॉल क्लब के मुकेश कुमार, घोसी फुटबॉल क्लब के गौतम कुमार, काको फुटबॉल क्लब से रेफरी मोहम्मद साजिद, सुगांव फुटबॉल क्लब के उपेंद्र कुमार, अंडर-19 क्रिकेट के जिला कप्तान चंदन कुमार एवं फुटबॉल कोच राजेश कुमार उर्फ पप्पू जी को फूल माला पहनाकर शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...