सिमडेगा, जनवरी 28 -- सिमडेगा, प्रति‍निधि। खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि सिमडेगा में खिलाडि़यों की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी काफी मेहनती है। ऐसे खिलाडि़यों को प्रशासक द्वारा मौका और सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि इन खिलाडि़यों की प्रतिभा में निखार आ सके। डीएसओ गणतंत्र दिवस के मौके पर आईटीआई कॉलेज बेरीटोली परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समापन समारोह में बतौर मुख्‍य अ‍तिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिशियन प्रथम वर्ष ने फिटर/मसिनिस्‍ट द्वितीय वर्ष को हराकर चैंपियन बना। जबकि एमएमभी प्रथम वर्ष को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। विजेता टीमों को डीएसओ ने ट्रॉफी देकर सम्‍मानित किया। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को मेडल और प्रशस्‍ती पत्र दिया गया। डीएसओ ने आईटीआई कॉले...