सिमडेगा, अप्रैल 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस में शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले महिला एवं पुरुष हॉकी खिलाडि़यों के बीच हॉकी स्टीक एवं कीट का वितरण किया गया। मौके पर मुख्‍य रुप से विधायक भूषण बाड़ा एवं डीसी अजय कुमार सिंह उपस्थित थे। विधायक एवं डीसी ने सभी खिलाडि़यों को हॉकी स्टीक एवं कीट का वितरण कर खेल प्रतिभा में निखार लाने के लिए निरंतर अभ्‍यास करने की अपील की। विधायक ने कहा कि खेल एवं खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। खिलाडि़यों के आगे बढ़ने में कम संसाधन बाधा न बनें, इसके लिए स्टीक एवं खेल का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावे समय समय पर सरकार द्वारा कई खेलों का आयोजन किया जाता है। विधायक ने कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी के कारण खेल नगरी के रुप में है। इसे कायम रखने की जिम्‍मेवा...