कोडरमा, नवम्बर 16 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पुत्र मयंक यादव शामिल हुए। मुख्य अतिथि मयंक यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट कोडरमा जिले के उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक सशक्त एवं बेहतर मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा खेल के क्षेत्र में भी बेहतरीन करियर बना रहे हैं। अनुशासन, लगन और मेहनत सफलता की कुंजी है। युवाओं से उन्होंने आग्रह किया कि वे बेहतर खेल का प्रदर्शन कर कोडरमा का नाम रोशन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके परिवार का सहयोग हम...