बरेली, जनवरी 30 -- सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चैंपियनशप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने महिला सिपाही रितिका शर्मा को दस हजार रुपये का इनाम दिया है। साथ ही उनके आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। तेलगांना में सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओपन 34वीं ओपन सीनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें बरेली पुलिस की महिला सिपाही रितिका शर्मा ने प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। गुरुवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने रितिका शर्मा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी ने उन्हें दस हजार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति देने की घोषणा की है। इस दौरान एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहे। एसएसपी ने...