बक्सर, दिसम्बर 11 -- डुमरांव। इलेवन स्टार क्लब के खिलाड़ी व संस्थापक सदस्य विष्णु ठाकुर की मौत पर पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों ने हरिजी हाता स्थिति एक सभागार में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिर उनके तैल्य चित्र पर फूल चढ़ा उनकी आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना किया। बताया गया की लीवन के बीमारी से जूझ रहे खिलाड़ी ने दिल्ली में इलाज के दौरान गुरूवार को अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। उनके द्वारा खेले गए उत्कृष्ट पालियों को भी याद किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र नाथ ओझा, फूलन सिंह, कैलाश पति, अरविंद चौरसिया, अनवर हुसैन, यमूना प्रसाद गुप्ता, दिलीप शर्मा, रिंकु चौबे, अभिषेक ओझा, संजय शर्मा, हिमांशु सहित अन्य खिलाड़ी और समाजसेवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...