गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम। खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने वाला धनवापुर गांव में बना अजीत स्टेडियम बदहाल हो चुका है। देखभाल नहीं होने से स्टेडियम की इमारत जर्जर हालत में पहुंच गया है। दीवारों पर लगे शीशे टूटे पड़े है, पंखे टेढ़ हो चुके है। स्टेडियम परिसर में घुसते ही फैली गंदगी की बदबू, रेट से लेकर गिट्टी तक पड़ी है। इन असुविधाओं के बीच खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने को मजबूर है। यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते चुके हैं: जिला खेल विभाग की ओर से अजीत स्टेडियम में जूडो खेल नर्सरी संचालित हो रही है। स्टेडियम में अभावों के बीच प्रशिक्षण लेने वाले कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते चुके है। ओलंपिक तक जिले के खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। बावजूद इसके स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मि...