आगरा, जुलाई 25 -- खिलाड़ी का जन्म प्रमाण पत्र समय से जारी न होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने शुक्रवार को तहसील सदर में धरना-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क न देने पर छह माह बाद जारी करने की बात कही। किसान नेताओं ने प्रशासन से खिलाड़ी का का जन्म प्रमाण पत्र जल्द जारी कराने एवं प्रकरण की जांच की मांग की। किसान नेता सोमवीर यादव के मुताबिक अंकुश यादव निवासी बरौली अहीर एक होनहार खिलाड़ी है। उसने प्रतियोगिता में भाग लेने को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को आवेदन किया था। जांच होने के बाद खंड विकास अधिकारी ने जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की संस्तुति कर पत्र प्रेषित किया। उसके बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में चरन सिंह पहलवान, देवेंद्र यादव, मुकेश पाठक, सत्यप्रकाश, अभिषेक चौहान आदि थे।

ह...