रुडकी, मई 9 -- एंबीशन पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा वर्णिका परमार का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति में होने पर स्कूल प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है। स्कूल प्रबंधक निदेशक विश्वास कुमार और निदेशक सोनम रास ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना चलाई गई है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी स्कूल के छात्र-छात्रा को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलती है। आठवीं की छात्रा वर्णिका परमार के सभी टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...