मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- बांग्लादेश ढाका में अपना दमदार प्रदर्शन के बाद बुधवार की दोपहर कस्बे में पहुंची कबड्डी खिलाड़ी अन्नू कुमारी का कस्बे के सोरम गेट से जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ी अन्नू कुमारी के स्वागत में रोड शो निकलते हुए गांव तक पहुंचे। इस दौरान सम्मान समारोह में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत समेत अनेक लोगों ने खिलाड़ी को सम्मानित किया। बांग्लादेश के ढाका में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने वाली महिला खिलाड़ी अन्नू कुमारी का बुधवार को कस्बे में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ी अन्नू ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कस्बे में रोड शो निकालते हुए खिलाड़ी का काकड़ा के पास स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पहुंचे भाकियू के राष्ट्री...