मैनपुरी, नवम्बर 27 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर लीग का आयोजन 10 दिसंबर से नगर के क्रिश्चियन मैदान पर किया जाएगा। खिलाड़ियों की नीलामी आठ दिसंबर को होगी। एमसीए सचिव बीडी शुक्ला ने बताया कि इस साल लीग में छह फेंचाइज टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख रुपये की धनराशि और एसबीआरएल विजेता कप तथा उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये और उपविजेता कप प्रदान किया जाएगा। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 20 हजार रुपये और चौथे स्थान की टीम को 15 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं। एंट्री और प्लेयर रजिस्ट्रेशन फ...