देवघर, जून 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को इनडोर स्टेडियम देवघर में मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए खिलाड़ियों को मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार के निर्देशानुसार कराया गया। मौके पर जिला खेल समन्वयक अमित साव ने सभी खिलाड़ियों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उससे लोगों के बीच कितनी हानि हो रही है, एवं पर्यावरण दूषित हो रही है, उसके रोकथाम के लिए एवं उसे कैसे रोका जा सके, इस विषय के बारे में सभी खिलाड़ियों को बहुत ही बारीकी से बताया गया। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय के अधिकारी, पर्यटन विभाग से कुणाल झा, राहुल राय, नितेश पंडित, आलोक कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक एवं काफी संख्या मे...