गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम। पंजाब के अमृतसर में आयोजित टोंग इल मू डू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने सात पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य और सीनियर वर्ग में एक कांस्य पदक जीते है। जूडो एसोसिएशन की ओर से लौटने के बाद पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। टोंग इल मू डू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2 से 4 मई तक पंजाब के अमृतसर में आयोजित की गई। जिसमें गुरुग्राम से 10 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कोच महेंद्र सिंह ने कहा कि टोंग इल मू डू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के पहले दिन जूनियर वर्ग में तोरा चटर्जी और भूमि जंघू को स्वर्ण पदक मिले है। वहीं गर्वित त्यागी और अवनी चौधरी ने रजत पदक, ऋषिक चटर्जी, आशीष चौधरी कांस्य पदक जीता। दूसरे दिन हुए मुकाबले में श्रीजन ...