हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथरस, सासनी, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को सासनी के के एल जैन इंटर कालेज के मैदान पर हुआ। हाथरस जनपद प्रथम तो सबसे निचले पायदान पर एटा जनपद रहा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी के क्रीडा स्थल पर दो दिवसीय मंडली युवा खेलकूद समारोह 2025 के समापन समारोह में अलीगढ़ मंडल के चारों जिला अलीगढ़ एटा हाथरस कासगंज के लगभग 322 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया l निर्णायक मंडल में प्रमोद यादव,धर्मेंद्र यदुवंशी,समीक्षा सिंह, संजय कुमार पाल, धर्मेंद्र कुमार सिंह,देवेंद्र यदुवंशी,मनवीर सिंह,अरुण गौतम,नीतू कुमार,अंजलि सोलंकी, नवीनकुमार शर्मा, जयप्रकाश सिंह, नवाब अली, मधुबाला, विनय कुमार, रजनीश, सुशील कुमार,योगेंद्र यादव, प्रभात...