गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के नीति खंड एक स्थित कराटे स्कूल में सोमवार को बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें चार साल से 25 वर्ष से अधिक आयु के 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की ओरल, प्रैक्टिकल, काता और कुमिते परीक्षा के आधार पर बेल्ट अपग्रेड की गई। येलो बेल्ट पाने वालों में प्रिशा दावे, अर्शी, देबोजित शाशमल, ख्याति गुप्ता, ईवा गुप्ता और आव्या सिंह शामिल रहे। अथर्व ठाकुर, देबांजीत शाशमल, दीपांजीत शाशमल, आकाश वर्मा और साएम को ओरेंज बेल्ट मिली। अनन्या ठाकुर और अभिमन्यु मलिक को ग्रीन-1 बेल्ट, जबकि आयांश राज सिंह को ग्रीन-2 बेल्ट दी गई। रेफरी की भूमिका अंतरराष्ट्रीय कराटे जज नैना रावत ने निभाई। मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने प्रमाण-पत्र और नई बेल्ट देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की...