उरई, नवम्बर 12 -- कुठौंद। सवांददाता ब्लॉक के ग्राम हदरुख में खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन हुई। इस प्रतियोगिता में कबड्डी दौड़ बॉलीवॉल गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसी विधाएं शामिल थी। इस प्रतियोगिता में बच्चों में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला। जिसमे ब्लॉक के 450 छात्र छात्राओं ने 30 खेलों में प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिससे बच्चों में शारीरिक मानसिक और सीखने की क्षमता का विकास होता है सभी विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है लम्बी कूद में करन, सोनाली,अवनीश और नेहा दौड़ में शरद नेहा और अभि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्रजकिशोर, गौरी , हंसराज व सीमा ने लम्बी कूद में द्वितीय व सूर्यांश , ...