आगरा, अक्टूबर 25 -- विकास खंड अमापुर की न्याय पंचायत सरसई नरू की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार को सर्वहितकारी इंटर कॉलेज जसुपुरा के खेल मैदान में हुईं। ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर मान्यर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद बाल खिलाडियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिायोगिता के दौरान 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में प्रशांत, अक्षय, उदित चौहान, 100 मीटर 6 दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में प्रशांत, गौतम, पुनीत, 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में गौतम, प्रशांत, पुनीत, 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में पूजा, टीना, मोनिका, 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में सुनैना, चंचल, दीक्षा, 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में सुनैना, पूजा, मोनिका, लंबी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में ग...