सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सांसद खेल महोत्सव के तहत गुरुवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर खिलाड़ियों ने दमखम के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला स्टेडियम में नौगढ़ ब्लॉक की खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल बालक वर्ग में सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज ने प्रथम और राज्य की उत्तर माध्यमिक विद्यालय बसौनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज प्रथम व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने बसौनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में स्पोर्ट स्टेडियम ने प्रथम और मेडिकल कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो के बालिका वर्ग में कस्तूरबा गा...