धनबाद, नवम्बर 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। बोकारो में नौ नवंबर को आयोजित झारखंड क्लासिक व ईक्यूपेड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में कतरास आर्य व्यायामशाला व योग मंदिर ट्रस्ट के आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक टाइटल जीतकर कतरास का नाम रोशन किया। ईक्यूपेड बेंच प्रेस के 59 किलोग्राम वर्ग में आयुष गुप्ता ने गोल्ड के साथ झारखंड बेस्ट लिफ्टर का ताज अपने नाम किया। वहीं 74 किलोग्राम वर्ग में मोहम्मद शकरुद्दीन ने गोल्ड और 59 किलोग्राम वर्ग में आकाश रवानी ने सिल्वर मेडल जीता। क्लासिक बेंच प्रेस मास्टर वन के 66 किलोग्राम वर्ग में अभय कुमार वर्मा ने गोल्ड जीतकर धनबाद और कतरास को गौरवान्वित किया। बताया गया कि प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, गोमिया, बोकारो, धनबाद समेत राज्यभर से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया...