मधुबनी, अप्रैल 10 -- मधुबनी। जिला टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का बीते बुधवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण 25 मार्च से शुरू हुआ था। यह जानकारी जिला सचिव संतोष झा ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया और टेबल टेनिस खेल के बुनियादी नियमों को सीखा। शुरुआत में प्रशिक्षण शिविर 10 दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशिक्षण के दिनों को बढ़ा दिया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर जिला क्रीड़ा हॉल में दो सत्र सुबह और शाम को आयोजित किया गया। छात्रों के अलावा कई मध्यम आयु वर्ग के कामकाजी कर्मचारियों ने भी इस शिविर में प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पोल स्टार स्कूल की वैष्णवी, नगरपालिका स्कूल के आदित्य कुमार, शिवगंगा स्कूल की खुशी कुमारी तथा सि...