गाजीपुर, नवम्बर 4 -- खानपुर (गाजीपुर)। वाराणसी के श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर में 3 नवंबर को आयोजित मंडल स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में गाजीपुर जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहे रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज के ग्यारह खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण और पाँच कांस्य पदक अपने नाम किए। कोच रामाशीष यादव ने बताया कि अनुष्का (32 किग्रा), रिया (36 किग्रा), अर्चना (40 किग्रा), महक (48 किग्रा) और लक्ष्मी (48 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि अंशिका, सुमित, आर्यन, विनायक, अंश यादव और प्रियांशु यादव ने रजत पदक प्राप्त किए। स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक आशीष यादव राहुल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी 9 से 12 नवंबर तक बाराबंकी में होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। ...