गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-15 पार्ट दो में बुधवार को स्पोर्ट्स शिटोकाई कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बेल्ट परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां खिलाड़ियों ने अपनी कराटे की कला का प्रदर्शन किया। उनको प्रतिभा का प्रमाण दिया। इस टेस्ट में बच्चों ने अलग-अलग रंग की बेल्ट के लिए परीक्षा दी। जो उनके मेहनत, लगन और अनुशासन का प्रतीक था। कार्यक्रम में कराटे की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इसमें किक, ब्लॉक, काटा और आत्मरक्षा तकनीकी जिसने दर्शकों का मनमोह लिया। उनको कराटे के कला के प्रति आकर्षित किया l टेस्ट में अकादेमी के बहुत से बच्चों ने भाग लिया। येलो बेल्ट में गौरी गुप्ता, अलोख्या राव, शानवी चंदेल, विवान सक्सेना, ऑरेंज बेल्ट में रुद्र तोमर, अर्शी तोमर, अद्विक हुड्डा, पुण्य मिनोचो, वियान मिनोचो सीनियर ...