नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-31 स्थित निठारी के मैदान में रविवार को सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। देर रात तक चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना, सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी और किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, नवाब सिंह नगर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में नौल्था हरियाणा ने भाऊ राव देवरस की टीम को हराया, पालम ने नजफगढ़ को पराजित किया, तेखंड ने एमडी क्लब को शिकस्त दी, जबकि मुजफ्फरनगर की टीम ने सेक्टर-71 को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी, अजीत दौला, सविंदर अवाना, सुनील च...