पटना, सितम्बर 8 -- भारतीय हॉकी टीम एशिया की सरताज बन गई। हरमनप्रीत सिंह की टीम ने इस जीत के साथ अगले विश्वकप का टिकट भी कटा लिया जो 14 से 30 अगस्त 2026 तक बेल्जियम और नीदरलैंड्स में खेला जाएगा। बिहार सरकार एशिया कप हाकी विजेता टीम के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 5 लाख रुपए देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी खुद दी। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट पर सीएम ने कहा कि राजगीर में अवस्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम ने विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हीरो एशिया कप 2025 जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों एवं सहयोगी स्टाफ के उत्साहवर्द्धन ह...