दरभंगा, अगस्त 19 -- दरभंगा। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ सोमवार को नेहरू स्टेडियम में डीएम कौशल कुमार ने किया। डीएम ने खिलाड़ियों के आकर्षक मार्च पास्ट एवं बैंड धुन पर चलते बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति की सराहना की। डीएम ने खिलाड़ियों को जीवन में अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ स्वदेश प्रेम का भाव विकसित करने में खेल की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह खेल ही है जो जीवन की हारी हुई हर बाजी को जीत में बदलने का गुण सिखलाता है एवं कठिन से कठिन परिस्थितियों में जूझने का सामर्थ उत्पन्न करता है। कहा कि अब खेल के क्षेत्र में अच्छा करने वालों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हैं। समाज में उनका सम्मान है, आर्थिक...