रांची, सितम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) में शुक्रवार को राज्य के सभी 24 जिलों से आए खेल कोषांग के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता निदेशक शशि रंजन ने की। निदेशक ने जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के सफल संचालन और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन इस प्रकार हो कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों को सीखने और निखरने का अवसर मिले। जिला समिति का लक्ष्य होना चाहिए कि खिलाड़ी न केवल राज्यस्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करें। सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय के खिलाड़ी खुली चयन प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। प्रत्येक जिला अप...