मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। रालोद ने 29 नवंबर को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह की तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी आ रहे हैं। वे खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। जयंत चौधरी ने मेरठ को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का विजन रखा है, जिसके तहत लगातार नई पहल और खेल ढांचे को मजबूत करने पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 नवंबर को बागपत रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज में एक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 32 से अधिक कंपनियां युवाओं को अवसर प्रदान करेंगी। न्यूनतम 10वीं पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। मेले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार शिरकत करेंगे। बैठक में ...