बोकारो, अक्टूबर 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत स्थित कर्माटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबला रेड आर्मी हजारीबाग और रिमिल स्टार क्लब अरमो के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद रिमिल स्टार क्लब अरमो ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उनके आगमन पर एवीएस युवा समिति कर्माटांड़ और स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच की शुरूआत किया। मंत्री ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। राज्य सरकार पंचायत और प्रखंड स्तर पर खेल मैदानों के विकास और खिलाड़ियों को आवश्यक...