लखनऊ, जून 23 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित ओलंपिक डे पर केडी सिंह स्टेडियम पर आयोजित हुई ओलंपिक रेस लखनऊ, संवाददाता। ओलंपिक मूवमेंट को नई रफ्तार देने और युवाओं में खेलों के प्रति जोश जगाने को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को ओलंपिक डे रन आयोजित की गई। रेस के बाद 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों विजय पथ अवार्ड व 30 प्रशिक्षकों को पथ प्रदर्शक अवार्ड सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की देखरेख में लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक डे रन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों, छात्रों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों एवं खेल संघों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने खिलाड़ि...