सुल्तानपुर, मई 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता। आर्म बॉक्सिंग इंडिया की ओर से 9 से 11 मई को गोवा के पेडेम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित साउथ एशियाई आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप -2025 में साउथ एशियाई कंट्री के कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले से चार खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। उन्हें रविवार को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने विवान कुमार चिल्ड्रन केटेगरी के (19 किग्रा) में गोल्ड मेडल, मोहम्मद उज़ैर ने सुब जूनियर के (40 किग्रा) में गोल्ड मैडल, सानिया सब जूनियर के (40 किग्रा) में गोल्ड मैडल, और एजाज अहमद ने सीनियर किग्रा के (51 किग्रा) में गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया। इस प्रतीतियोगिता में विपिन कुमार चीफ रेफ़री और आशुतोष शर्मा , अल्तमस राजा और शुभम धुरिया ने रेफ़री की भूमिका निभाई। वही जनप...