मुंगेर, अप्रैल 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर के पोलो ग्राउंड व इंडोर स्टेडियम में पिछले पांच दिनों से चल रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर बिहार स्टेट खो-खो बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के देखरेख में हो रहा है। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को भी मुंगेर जिले में आयोजित प्रशिक्षण शिविर कैंप में विभिन्न जिलों मुंगेर , भागलपुर, लखीसराय , बांका, पटना, जमुई , पश्चिम चंपारण, वैशाली , गोपालगंज सहित अन्य जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया । शिविर के पांचवें दिन शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में स्पेशली बिहार टीम बालिका खो-खो खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक...