सीवान, अगस्त 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जिला स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आगाज रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया। इस दौरान राजवंशी देवी उच्च विद्यालय की एनसीसी छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। चार दिवसीय मशाल कार्यक्रम के तहत पांच खेल प्रतियोगिताओं में अंडर -14 व अंडर -16 वर्ग के बालक-बालिका जो प्रखंड स्तर से चुनकर आए 1283 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। वहीं, पांच विधाओं में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकिलिंग व एथलेटिक्स में बालक-बालिका वर्ग में प्रतिभागी अपना दमखम दिखायेंगे। उद्घाटन के पहले दिन अंडर 16 आयु वर्ग में बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी एथलेटिक्स, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया। बहरहाल, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित च...