रांची, सितम्बर 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड अंतर्गत सिल्ली स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भोजन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम परिसर में भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को प्रतिदिन एक किलोमीटर दूर स्थित बीआरसी भवन तक पैदल जाना पड़ रहा है। खेलकर थकान के बाद खिलाड़ियों को भोजन लेने के लिए पैदल जाना और फिर वापस स्टेडियम लौटना बेहद कष्टदायी साबित हो रहा है। बीआरसी भवन में खिलाड़ियों को अव्यवस्थित तरीके से बैठकर भोजन करना पड़ता है। इससे प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं में असंतोष देखा जा रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि यदि मैदान परिसर में ही भोजन की व्यवस्था की जाती तो उन्हें इस अतिरिक्त परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। स्टेडियम परिसर में सभी आवश्...