गाज़ियाबाद, जून 3 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों को भी जल्द बायोमीट्रिक हाजिरी से उपस्थित लगानी होगी। जिला खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए जल्द यह सुविधा शुरू करेगा। इससे खिलाड़ियों की दैनिक उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों में रोजाना 100 के करीब खिलाड़ी अभ्यास करने आते जाते हैं। स्टेडियम में इन खिलाड़ियों के हाजिरी के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि यहां प्रशिक्षकों को रोजाना अपनी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज करानी पड़ती थी। लेकिन पिछले दिनों प्रशिक्षकों के लिए भी बायोमीट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया।अब स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों को भी जल्द बायोमीट्रिक हाजिरी से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।जिला खेल विभाग खिलाड़ियों क...