गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कमला नेहरू पार्क में नए सिरे से बन रहा स्वीमिंग पूल में देरी का खामियाजा जिले के तैराकी खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले चार साल से तैराकी का प्रशिक्षण बंद है। छह से सात महीने में निर्माण कार्य पूरे होगा। इससे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के शुरू होने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है। यहां के खिलाड़ियों को अगले साल ही स्वीमिंग पूल में प्रशिक्षण ले सकेंगे। अभी तक 70 प्रतिशत निर्माण हुआ: अगस्त 2020 में कमला नेहरू पार्क के स्वीमिंग पूल का निर्माण नए सिरे बनाने का काम शुरू हुआ। उस समय निर्माण पर नगर निगम करीब 11 करोड़ रुपये खर्च कर नौ महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इस स्वीमिंग पूल 25 गुणे 12.5 मीटर है और पांच लेन का है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर और हर मौसम अनुकूल बनाए...