गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में आगामी खेल महोत्सव को लेकर गुरुवार सुबह सासंद अतुल गर्ग ने खिलाड़ियों और स्टेडियम के सदस्यों को आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खेल समिति के प्रयासों की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की। खेल समिति के संयोजक पप्पू पहलवान ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। स्टेडियम में उत्साह से खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विपिन गोयल, बृजेश खिलाड़ी और राजेंद्र मित्तल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...